*भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया*
शिमला,भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान (IIAS), शिमला में आज स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास और देशभक्ति के उत्साह के साथ मनाया गया। यह कार्यक्रम संस्थान के मुख्य लॉन में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता संस्थान के निदेशक प्रो. हिमांशु कुमार चतुर्वेदी ने की।
समारोह में संस्थान के सचिव श्री मेहर चंद नेगी, संस्थान के अधिकारी-कर्मचारी, राष्ट्रीय अध्येता, अध्येता, सह-अध्येता तथा उनके परिवारजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान निदेशक महोदय द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया और उपस्थित सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई दी गई। इस अवसर पर प्रो. चतुर्वेदी ने अपने संबोधन में देश के सभी महान स्वतंत्रता सेनानियों को स्मरण करते हुए कहा कि “उनके अदम्य साहस और बलिदान के परिणामस्वरूप आज हम स्वतंत्र और स्वाभिमानी राष्ट्र के नागरिक हैं। हमें उनके आदर्शों और मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पित रहना चाहिए।”
समारोह में देशभक्ति के भाव से ओत-प्रोत वातावरण में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन हुआ। उपस्थित जनों ने राष्ट्र की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए कार्य करने का संकल्प दोहराया।