हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस एवं जिला रेडक्रॉस शाखा शिमला के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, पोर्टमोर शिमला की जूनियर रेडक्रॉस टीम के 60 सदस्यों के लिए एक दिवसीय प्रथम सहायता (First Aid) प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में रेडक्रॉस शाखा के श्री वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने जूनियर रेडक्रॉस ग्रुप की छात्राओं को रेडक्रॉस द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की जानकारी दी तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को जूनियर रेडक्रॉस से जुड़ने का आवहान किया । इस प्रशिक्षण में छात्राओं को रेडक्रॉस सम्पन्न हुआ।
इस प्रशिक्षण में गृह रक्षक विभाग के प्रशिक्षित प्रथम सहायता प्रशिक्षकों श्री पंकज चौहान व् श्री धीरज ने जूनियर रेडक्रॉस की छात्राओं को आपातकालीन परिस्थितियों में आवश्यक प्राथमिक उपचार की जानकारी प्रदान की तथा जीवन रक्षक उपायों से अवगत करवाया। प्रशिक्षण में छात्राओं को सीपीआर (CPR), घाव की देखभाल, पट्टी बाँधने के तरीके, हड्डी टूटने तथा घायल व्यक्ति को किस प्रकार सुरक्षित विधि द्वारा अस्पताल पहुँचाया जा सकता है के बारे में व्यवाहरिक प्रशिक्षण प्रदान किया ।
हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस शाखा के सहायक सचिव श्री संजीव कुमार ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से जूनियर/यूथ रेडक्रॉस ग्रुप के युवाओं को जागरूक एवं सक्षम बनाना राज्य रेडक्रॉस का मुख्य उद्देश्य है। विद्यालय की उप-प्रधानाचार्या व शिक्षकों ने इस पहल की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे प्रशिक्षण आयोजित करने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस शाखा से श्री सिद्धार्थ कोंडल व् 05 शिक्षकों ने भाग लिया।