आज शहीद विजय पाल मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल में भाषा विभाग बिलासपुर द्वारा साहित्यिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्कूल के बच्चों ने अपनी सराहनीय प्रस्तुतियां दी जिसमें पहाड़ी गीत कविता व कहानियां बच्चों ने सुनाई। इस आयोजन में मुख्य अतिथि घुमारवीं के रामलाल पाठक जी रहे उन्होंने बच्चों को लेखन के लिए प्रोत्साहित किया व ज्ञानवर्धक जानकारी दी ।मंच पर भाषा विभाग अधिकारी रेवती सैनी जी व डॉ रविंद्र ठाकुर जी विशेष अतिथि रहे व रविंद्र शर्मा जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की तथा स्कूल की अध्यापिका मीना चंदेल की देख रेख में आयोजन किया गया। सम्मेलन के अध्यक्षता रविंद्रशर्मा जी ने की। इसके बाद एक बच्ची ने चांदनी ने चिड़िया रानी मां ,दुर्गा ने नेपाली गीत, गौरी ने "मां" कविता ,अंबिका व पल्लवी ने दुबली इतनी तू ,रिजा और प्रज्ञा ने मेरी तेरी कहानी प्रस्तुत की ।कार्यक्रम के दौरान चाय पान का आयोजन भी किया गया था इसके बाद नेहा बंदना ने लोक गीत ,सपना ने कुछ ऐसी मेरी हिंदी ,वैष्णवी ने भारत की कविता ,दिव्यांशी ने वह दिन भी क्या दिन थे। मंजिली, आस्था कनिका ,कनिष्का ने पारलिया धारा और दसवीं की अंबिका आस्था ने मेहनत तो सभी करते हैं। पायल और गौरी ने इस पिंडे दा लंबर दारा वह प्राची ने मेरी प्यारी मां कविता सुना कर तालियां बटोरी। इस दौरान रवि संख्यान व डॉ विपन शर्मा जी ने अपने अनुभव बच्चों के साथ साझा किए। रेवती सैनी ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए भाषा विभाग द्वारा ऐसे सम्मेलन आयोजित करते रहेंगे और उन्हें समय-समय पर पुरस्कृत भी करते रहेंगे ताकि बच्चों को लिखने की प्रेरणा मिली ।