Saturday, August 30, 2025

Himachal

खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं युवा- डॉ. सैजल

November 03, 2019 10:01 AM

 खेलों को जीवन का अभिन्न अंग बनाएं युवा- डॉ. सैजल

सोलन। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सहकारिता मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी नियमित रूप से भाग लेना चाहिए ताकि वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर देश के विकास में नियमित योगदान दे सकें। डॉ. सैजल आज सोलन जिला के परवाणु में आईशर स्कूल में रितिश मेमोरियल कप-2019 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारम्भ करने के उपरान्त खिलाडिय़ों, छात्रों एवं अन्य को सम्बोधित कर रहे थे।
डॉ. सैजल ने कहा कि खेल सभी के सम्पूर्ण विकास के लिए आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि खेल जहां हमें मानसिक एवं शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं वहीं अनुशासन तथा स्वस्थ प्रतियोगिता जैसे गुणों का विकास भी करते हंै। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपनी दिनचर्या में खेलों को अवश्य सम्मिलित करें।
उन्होंने कहा कि खेल युवाओं को नशे से दूर रखने में भी सहायक हैं। खिलाड़ी न केवल स्वंय नशेे से दूर रहते हैं अपितु अपने साथियों को भी इस सामाजिक कुरीति से दूर रखने में सहायक बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं से देश तथा प्रदेश को बहुत आशाएं हैं तथा युवाओं को अपने लक्ष्यों को पूरा करने के साथ-साथ इन अपेक्षाओं पर भी खरा उतरना होगा। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे अपने बुजुर्गों से नियमित संवाद बनाए रखें और अपनी परम्पराओं को जानें क्योंकि लोक परम्पराओं का ज्ञान विकास का मार्ग प्रशस्त करता है।
डॉ. सैजल ने कहा कि हिमाचल जैसेे पहाड़ी प्रदेश में सरकारी तथा निजी विद्यालयों के समन्वय से छात्रों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। प्रदेश में 3200 से अधिक निजी विद्यालय इस दिशा में सत्त कार्यरत हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार सभी को आधुनिक प्रणाली युक्त शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए दृढ़संक्ल्प है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए राज्य में 'सी.वी. रमन वर्चउल क्लासरूम योजनाÓ आरम्भ करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। योजना के प्रथम चरण में दूर-दराज स्थित महाविद्यालयों में वर्चउल क्लास रूम स्थापित किए जाएंगे।
  सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि रितिश मेमोरियल जैसी प्रतियोगिता से रितिश जैसा खिलाड़ी सदैव स्मृतियों में जीवित रहेगा।
डॉ. सैजल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. डेजी ठाकुर ने भी अपने विचार रखे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य दीपक सिंगी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता में 6 टीमों ने भाग लिया। फाईनल मुकाबले में आयशर स्ट्राईकर्स ने आयशर थडंर्स को 5 विकेट से हराया।
कसौली भाजपा मण्डल के पूर्व अध्यक्ष दौलत ठाकुर, उप पुलिस अधीक्षक परवाणु योगेश रोल्टा, अन्य अधिकारी, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी, विद्यालय के अध्यापक, छात्र तथा खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

सन्नी शुक्ला बने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष

सन्नी शुक्ला बने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष

*Independence Day Celebrated with Enthusiasm at the Indian Institute of Advanced Study*

*Independence Day Celebrated with Enthusiasm at the Indian Institute of Advanced Study*

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

पीआईबी, शिमला ने मनाया 44 वां स्थापना दिवस

पीआईबी, शिमला ने मनाया 44 वां स्थापना दिवस

बामर लॉरी समर्थित स्टार्टअप नैपटैपगो ने अमृतसर में लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा पॉड होटल

बामर लॉरी समर्थित स्टार्टअप नैपटैपगो ने अमृतसर में लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा पॉड होटल

श्रीमद् भागवत कथा में बही आध्यात्मिक-सामाजिक समरसता की रसधार, स्वामी राजेंद्र दास बोले...दस पुत्रों के समान होती है एक कन्या*

श्रीमद् भागवत कथा में बही आध्यात्मिक-सामाजिक समरसता की रसधार, स्वामी राजेंद्र दास बोले...दस पुत्रों के समान होती है एक कन्या*

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद चरम सीमा पर*

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद चरम सीमा पर*

भाजपा ओर कांग्रेस पार्टी की कर्जे की नीति ने युवाओं के साथ किया धोखा- आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान

भाजपा ओर कांग्रेस पार्टी की कर्जे की नीति ने युवाओं के साथ किया धोखा- आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान

माननीय राज्यपाल बिहार, श्री आरिफ मोहम्मद खान ने IIAS, शिमला में

माननीय राज्यपाल बिहार, श्री आरिफ मोहम्मद खान ने IIAS, शिमला में "गुरु परंपरा और भारतीय ज्ञान परंपरा" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया*

अनुसूचित जाति के युवाओं को उच्च शिक्षा व लघु गतिविधियों के लिए सस्ती ब्याज दरों पर ऋण सुविधा

अनुसूचित जाति के युवाओं को उच्च शिक्षा व लघु गतिविधियों के लिए सस्ती ब्याज दरों पर ऋण सुविधा