Saturday, August 30, 2025

Himachal

संस्कृति का संरक्षण सभी का उत्तरदायित्व- वीरेन्द्र कंवर

November 03, 2019 10:01 AM

 संस्कृति का संरक्षण सभी का उत्तरदायित्व- वीरेन्द्र कंवर

-इनवेस्टर्स मीट प्रदेश की आर्थिकी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण
सोलन। ग्रामीण विकास, पंचायती राज, पशु पालन तथा मत्स्य पालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि भारत की विविध संस्कृति हमारी समृद्ध विरासत है और इसका संरक्षण प्रत्येक भारतीय का कत्र्वय है। वीरेन्द्र कंवर गत सांय सोलन जिला के नालागढ़ उपमण्डल के बद्दी में बालद नदी घाट पर पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित छठ पूजा समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
वीरेन्द्र कंवर ने इससे पूर्व बालद नदी तट पर बने घाट पर विधिवत छठ पूजा अर्चना की तथा देश व प्रदेश वासियों की समृद्धि, स्वास्थ्य एवं मंगल की कामना की। उन्होंने पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित जागरण संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ भी किया।
ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि हमारे देश के विभिन्न प्रांत अपनी मनोहारी संस्कृति, हस्तशिल्प एवं लोक कलाओं के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न प्रांतों की बहुरंगी संस्कृति मिलकर समृद्ध भारतीय संस्कृति को जन्म देती है। यह संस्कृति भारतीयता का आधार है और इसका संरक्षण हम सभी का दायित्व है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा विशिष्टि रूप से भारत के पूर्वांचल का प्रमुख त्यौहार है। उन्होंने कहा कि कि पूर्वांचल के लोगों ने आज विश्व में अपनी कर्मठता के बल पर विशेष पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत प्रवासी मजदूरों, कामगारों तथा उद्यमियों का राज्य के आर्थिक विकास में अहम योगदान है।
वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य को पर्यटन, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा औद्योगिक उत्पादन के क्षेत्र में देश का आदर्श राज्य बनाने की दिशा में प्रयासरत है। इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा हैै। उन्होंने कहा कि हिमाचल के स्वच्छ पर्यावरण के अनुरूप औद्योगिक निवेश के लिए मुख्यमन्त्री की अगुआई में गुणवत्तायुक्त निवेश आकर्षित करने के प्रयास सफल हो रहे हैं। विभिन्न औद्योगिक घरानों से राज्य में निवेश के लिए 80,000 करोड़ रुपए के समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इससे आने वाले समय में प्रदेश व देश की न केवल अर्थव्यवस्था मजबूत होगी बल्कि हजारों बेरोजगार युवाओं को प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से रोजगार व स्वरोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
पशु पालन मंत्री ने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से बढ़ता प्रदूषण देश के लिए बड़ी चुनौती है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग न करें तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर वर्ष अधिकतम पौधारोपण करें।
उन्होंने पूर्वांचल जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों का आह्वान किया कि वे बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़़ क्षेत्र में पौधारोपण को जन आंदोलन के रूप में अपनाएं ताकि भविष्य में इस क्षेत्र में पर्यावरण की चुनौती से निपटा जा सके।
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सभी श्रमिक प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन जैसी योजनाओं को अपनाएं ताकि भविष्य में किसी भी अप्रिय घटना की स्थिति में उनके आश्रितों को आर्थिक संकट से न जूझना पड़े।
उन्होंने कहा कि आगामी सात-आठ नवंबर को धर्मशाला में आयोजित की जा रही इनवेस्टर्स मीट प्रदेश की आर्थिकी के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है। इस सन्दर्भ में विपक्ष को आधारहीन टिप्पणियां करने की स्थान पर प्रदेश हित से जुड़े हुए इस विषय पर सहयोगात्मक रवैया अपनाना चाहिए।
पूर्वांचल जन कल्याण समिति द्वारा मुख्य अतिथि, उनकी धर्मपत्नी तथा साथ आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का विधिवत स्वागत किया गया।
इस अवसर पर वीरेंद्र कंवर की धर्मपत्नी मीना कंवर, दून क्षेत्र के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, दून की पूर्व विधायक विनोद चंदेल, प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया, हिमाचल गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, प्रदेश भाजपा सचिव डॉ. श्रीकांत शर्मा व कैप्टन डीआर चंदेल, भारतीय मजदूर संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मेला राम चंदेल, दून भाजपा मंडल के अध्यक्ष बलवीर ठाकुर, नगर परिषद बद्दी के अध्यक्ष नरेंद्र दीपा, पूर्वांचल जन कल्याण समिति के अध्यक्ष सत्य पांडे तथा राजकुमार चौैधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, उपमंडल के विभिन्न अधिकारी तथा बड़ी संख्या में पूर्वांचलवासी उपस्थित थे।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

सन्नी शुक्ला बने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष

सन्नी शुक्ला बने भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष

*Independence Day Celebrated with Enthusiasm at the Indian Institute of Advanced Study*

*Independence Day Celebrated with Enthusiasm at the Indian Institute of Advanced Study*

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया

पीआईबी, शिमला ने मनाया 44 वां स्थापना दिवस

पीआईबी, शिमला ने मनाया 44 वां स्थापना दिवस

बामर लॉरी समर्थित स्टार्टअप नैपटैपगो ने अमृतसर में लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा पॉड होटल

बामर लॉरी समर्थित स्टार्टअप नैपटैपगो ने अमृतसर में लॉन्च किया भारत का सबसे बड़ा पॉड होटल

श्रीमद् भागवत कथा में बही आध्यात्मिक-सामाजिक समरसता की रसधार, स्वामी राजेंद्र दास बोले...दस पुत्रों के समान होती है एक कन्या*

श्रीमद् भागवत कथा में बही आध्यात्मिक-सामाजिक समरसता की रसधार, स्वामी राजेंद्र दास बोले...दस पुत्रों के समान होती है एक कन्या*

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद चरम सीमा पर*

हिमाचल प्रदेश में राजनीतिक पार्टियों में परिवारवाद चरम सीमा पर*

भाजपा ओर कांग्रेस पार्टी की कर्जे की नीति ने युवाओं के साथ किया धोखा- आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान

भाजपा ओर कांग्रेस पार्टी की कर्जे की नीति ने युवाओं के साथ किया धोखा- आप पार्टी जिला उपाध्यक्ष श्रीकांत चौहान

माननीय राज्यपाल बिहार, श्री आरिफ मोहम्मद खान ने IIAS, शिमला में

माननीय राज्यपाल बिहार, श्री आरिफ मोहम्मद खान ने IIAS, शिमला में "गुरु परंपरा और भारतीय ज्ञान परंपरा" विषयक राष्ट्रीय संगोष्ठी का उद्घाटन किया*

अनुसूचित जाति के युवाओं को उच्च शिक्षा व लघु गतिविधियों के लिए सस्ती ब्याज दरों पर ऋण सुविधा

अनुसूचित जाति के युवाओं को उच्च शिक्षा व लघु गतिविधियों के लिए सस्ती ब्याज दरों पर ऋण सुविधा