शिमला में बिरला ओपस पेंट्स का आठवां स्टोर लॉन्च, ग्राहकों को मिलेगी विश्वस्तरीय पेंटिंग सॉल्यूशन्स की सुविधा
शिमला: बिरला ओपस पेंट्स ने शिमला में अपने आठवें स्टोर का उद्घाटन किया है, जिससे हिमाचल प्रदेश में पेंटिंग सॉल्यूशन्स की पहुँच और भी बेहतर हो गई है। कंपनी ने 15 मार्च को पेंट इंडस्ट्री में कदम रखा था और बीते एक वर्ष में पूरे देशभर से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।
कंपनी ने जानकारी दी कि अब तक देशभर में पांच प्लांट लॉन्च किए जा चुके हैं और आने वाले समय में 40% पेंट कंजम्पशन की योजना बनाई जा रही है। स्टोर में ग्राहकों को "लुक एंड फील" का एक्सपीरियंस भी दिया जाएगा, जिससे वे उत्पादों को बेहतर तरीके से समझ सकें।
इसके अलावा, स्टोर पर पेंट टेक्नीशियन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी, जो ग्राहकों को उचित मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। कंपनी ने जल-रोधी उत्पादों की विस्तृत रेंज भी पेश की है, जिनमें 10 से 15 साल तक की वारंटी दी जा रही है।
बिरला ओपस पेंट्स की यह पहल उपभोक्ताओं को बेहतर क्वालिटी और सेवा प्रदान करने की दिशा में एक और मजबूत कदम मानी जा रही है।
---