Wednesday, May 14, 2025

Himachal

सुक्खू सरकार ने जनता को धोखा दिया: राजेंद्र राणा

May 14, 2025 04:19 PM

*सुक्खू सरकार ने जनता को धोखा दिया: राजेंद्र राणा*
हमीरपुर, मई:
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के खिलाफ विपक्ष का हमला तेज हो गया है। पूर्व विधायक राजेंद्र राणा ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि मौजूदा सरकार ने जनता के साथ हर कदम पर विश्वासघात किया है। चुनाव से पहले किए गए बड़े-बड़े वायदे आज पूरी तरह से हवा हो चुके हैं। हिमाचल की जनता को जिन उम्मीदों के साथ कांग्रेस को सत्ता सौंपी थी, आज वे उम्मीदें टूट चुकी हैं और जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

आज यहां जारी एक बयान में
राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस ने चुनाव प्रचार के दौरान न्यूनतम बस किराया ₹5 रखने का वादा किया था, लेकिन अब इसे 100% बढ़ाकर ₹10 कर दिया गया है। इसके साथ ही समग्र रूप से बसों के किराए में 15% की बढ़ोतरी की गई है, जिससे आम जनता, खासकर ग्रामीण और छात्र वर्ग को भारी आर्थिक मार झेलनी पड़ रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का जो वादा किया था, वह जमीनी हकीकत में कहीं दिखाई नहीं देता। उल्टे, आम लोगों के बिजली बिल पहले से दो से तीन गुना तक बढ़कर आ रहे हैं। इसके अलावा, जिन इलाकों में पहले पानी का कोई बिल नहीं लिया जाता था, वहां अब नियमित रूप से पानी के बिल थमाए जा रहे हैं।

राजेंद्र राणा ने कहा कि रोजगार को लेकर भी सरकार पूरी तरह नाकाम साबित हुई है। कांग्रेस ने हर साल एक लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का जो वादा किया था, वह ठंडे बस्ते में चला गया है। न तो भर्ती प्रक्रिया ठीक से शुरू हुई और न ही युवाओं को कोई आश्वासन मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि अपने चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने 18 से 60 वर्ष की उम्र की सभी महिलाओं को हर महीने ₹1500 की आर्थिक सहायता देने का जो वायदा किया था, वह पूरी तरह से गायब हो चुका है और महिला शक्ति खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है।

राजेंद्र राणा ने कहा, हर मोर्चे पर सरकार नाकाम रही है। उसने जनता से जो भी वादे किए, वे केवल वोट बटोरने के हथकंडे थे। अब जब सत्ता में हैं, तो न जवाबदेही है और न ही जनभावनाओं के प्रति कोई संवेदनशीलता। कांग्रेस सरकार की कार्यशैली पूरी तरह से जनविरोधी बन चुकी है।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

Ahilyabai Holkar Remembered as a Timeless Icon of Empowerment at IIAS Shimla

Ahilyabai Holkar Remembered as a Timeless Icon of Empowerment at IIAS Shimla

अहिल्याबाई होलकर: महिला सशक्तिकरण की सार्वभौमिक प्रतीक पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

अहिल्याबाई होलकर: महिला सशक्तिकरण की सार्वभौमिक प्रतीक पर विशेष व्याख्यान का आयोजन

बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कैंसर अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों व तीमारदारों को खीर बांटी गई

बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कैंसर अस्पताल आईजीएमसी में मरीजों व तीमारदारों को खीर बांटी गई

शिक्षा मंत्री ने चौपाल विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास

शिक्षा मंत्री ने चौपाल विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास

एचपीटीडीसी ने पहली बार रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हासिल कियाः मुख्यमंत्री

एचपीटीडीसी ने पहली बार रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हासिल कियाः मुख्यमंत्री

शिक्षक महासंघ ने की मुख्यमंत्री से भेंट

शिक्षक महासंघ ने की मुख्यमंत्री से भेंट

कांग्रेस की सरकारों ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया : बिंदल

कांग्रेस की सरकारों ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया : बिंदल

सूचना अधिकारी संजीव कुमार जसवाल के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

सूचना अधिकारी संजीव कुमार जसवाल के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

कृषि को सशक्त बनाने के लिए कार्य योजना पेश

कृषि को सशक्त बनाने के लिए कार्य योजना पेश

मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की गारंटी पर देश करे भरोसा : जयराम ठाकुर

मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की गारंटी पर देश करे भरोसा : जयराम ठाकुर