Monday, May 06, 2024

Himachal

कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने किया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय देहरा का लोकार्पण

April 10, 2023 07:56 PM
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने किया अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय देहरा का लोकार्पण

धर्मशाला, अप्रैल। हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने शुक्रवार को देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय का उद्घाटन किया। देहरा में स्थापित इस न्यायालय से देहरा, ज्वालामुखी और आस पास के क्षेत्र के लाखो लोगों को न्यायिक सुविधा प्राप्त होगी।
लोकार्पण के अवसर पर बचत भवन देहरा में आयोजित कार्यक्रम में न्यायमूर्ति सबीना ने कहा कि प्रदेश उच्च न्यायालय लोगों को उनके घर-द्वार के समीप तीव्र एवं किफायती न्याय सुनिश्चित बनाने के लिए समर्पित प्रयास कर रहा है। जनता के लिए न्याय व्यवस्था को अधिक सुगम और सुलभ बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं।
उन्होंने न्यायिक प्रकिया को अधिक जनमुखी बनाने के लिए बार एसोसिएशन और न्यायाधीशों के मिलकर काम करने की जरूरत को रेखांकित किया। उन्होंने नए कोर्ट के लिए बधाई देते हुए सभी सम्बंधित न्यायिक अधिकारियों और बार एसोसिएशन से इसे लेकर अपनी जिम्मेदारी समझने और गुणात्मक काम करने को कहा।
प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर क्षेत्र के लोगों को अतिरिक्त जिला एवं सत्र कोर्ट मिलने पर बधाई दी। उन्होंने जिला प्रशासन से लम्बित राजस्व मामलों के शीघ्र निपटारे को भी कहा। कार्यक्रम में प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर ने न्यायिक अधिकारियों और वकीलों से लोगों को तीव्र गति से न्याय प्रदान करने के लिए मिलकर काम का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि अभी तक देहरा में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायालय की स्थाई व्यवस्था न होने से क्षेत्र के लोगों को संबंधित मामलों में न्यायिक सहायता के लिए धर्मशाला तक का सफर तय करना पड़ता था। उन्होंने कहा कि इस कोर्ट के खुलने से ऐसे सभी लोगों को सहुलियत होगी।
इस मौके वी एस गिल अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरा ने कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश को शाल व टोपी भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में विवेक सिंह ठाकुर प्रशासनिक जज हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट, अजय मेहता सेशन जज कांगड़ा स्थित धर्मशाला, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश देहरा नितिन कुमार, अरविंद मल्होत्रा रजिस्ट्रार जनरल, चिराग सिंह भानु ओएसडी उच्च न्यायालय, न्यायाधीश नेहा दहिया, न्यायाधीश कनिका गुप्ता, वी.एस गिल अध्यक्ष बार एसोसिएशन देहरा, एसडीएम देहरा संकल्प गौतम, डीएसपी देहरा विशाल वर्मा सहित न्यायपालिका से जुड़े अधिकारी, अधिवक्ता एवं न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने मां ज्वालाजी मंदिर में टेका माथा
इससे पूर्व हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सबीना ने शक्तिपीठ श्री ज्वालाजी माता के मंदिर में पूजा अचर्ना कर शीश नवाया। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट प्रशासनिक जज विवेक सिंह ठाकुर भी उनके साथ उपस्थि रहे। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने श्री ज्वालाजी मंदिर में कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश का स्वागत कर उन्हें समृति चिन्ह भेंट किया।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन

लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का किया आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का किया आयोजन

रामपुर एचपीएस, बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

रामपुर एचपीएस, बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

साहित्य और कला के विभिन्न रंगों का साक्षी बना धर्मशाला

साहित्य और कला के विभिन्न रंगों का साक्षी बना धर्मशाला

मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की आर्थिकी

मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की आर्थिकी

Accelerating Growth through Investment

Accelerating Growth through Investment

केंद्रीय आलाकमान व पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे

केंद्रीय आलाकमान व पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे

भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन