शिमला, भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा ने मुख्यमंत्री का जवाब देते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर पर टिप्पणी करने से पहले मुख्यमंत्री अपने मंत्री पर ध्यान दें, जिस प्रकार की बयान बाजी उनके मंत्री जगत सिंह नेगी करते हैं तो क्या वह पहले अपने मुख्यमंत्री से अनुमति भी लेते हैं या सीधा बयान बाजी कर देते हैं। मुख्यमंत्री को अपने मंत्री की भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए ना कि नेता प्रतिपक्ष पर बयान बाजी करनी चाहिए।
नंदा ने कहा कि पाकिस्तान के एक हाई कमीशन के अधिकारी ने इशारा किया “सर तन से जुदा” और कांग्रेस पार्टी ऐसा पोस्ट करती है। कांग्रेस अपने आधिकारिक हैंडल से पाकिस्तान को यह संदेश दे रही है कि वो पाकि0 स्तान के साथ है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के निर्णायक नेतृत्व में आतंक का जवाब बिरयानी से नहीं बल्कि गोलियों से दिया जाएगा। कांग्रेस पार्टी को “लश्कर-ए-पाकिस्तान कांग्रेस” कहना गलत नहीं होगा, क्योंकि उनकी सोच पाकिस्तान जैसी है।