Thursday, May 01, 2025

Himachal

राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

April 30, 2025 04:52 PM
राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला दंडाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित

5 से 9 मई तक शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास में रुकेंगी द्रौपदी मुर्मू


जिला दंडाधिकारी ने अधिकारियों को पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश   

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 5 से 9 मई, 2025 तक शिमला आ रही हैं और इस प्रस्तावित दौरे के दौरान वह शिमला स्थित राष्ट्रपति निवास दी रिट्रीट में रुकेंगी।
यह जानकारी आज यहाँ जिला दंडाधिकारी शिमला अनुपम कश्यप ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति का शिमला प्रवास जिला प्रशासन के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण गतिविधि है, जिसके बेहतर आयोजन के लिए सभी विभाग अभी से समन्वय स्थापित कर कार्य करें ताकि व्यवस्था में किसी भी प्रकार की कमी न रहे। 
जिला दण्डाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को कल्याणी हेलीपैड से दी रिट्रीट तक तथा जहाँ से राष्ट्रपति का काफिला गुजरेगा उन मार्गों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने इन मार्गों पर बिजली की तारों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम शिमला को दी रिट्रीट और आसपास के क्षेत्र में व्यापक साफ़ - सफाई रखने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने एसजेपीएनएल को दी रिट्रीट के लिए पानी की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।
अनुपम कश्यप ने अग्निशमन विभाग को दी रिट्रीट और अन्य स्थानों का फायर ऑडिट करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को भी अपने पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए।  
उन्होंने राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे के दौरान शहर के ढली, संजौली व अन्य क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़े वाहनों को हटाने के निर्देश दिए।     
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर शिमला में यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस जवानों की विभिन्न स्थानों पर तैनाती की जाएगी। इसके अतिरिक्त शिमला के विभिन्न स्थानों पर स्थापित सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी।  
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि राष्ट्रपति दौरे को लेकर तैयारियों में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर सम्बंधित अधिकारी एडीएम (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा से सीधे सम्पर्क  कर सकते है। 
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (कानून एवं व्यवस्था) पंकज शर्मा ने बैठक का संचालन किया और क्रमवार मदों को प्रस्तुत किया। 
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा,  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिमला नवदीप सिंह एवं रतन नेगी, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला ग्रामीण मंजीत सिंह, उपमण्डल दण्डाधिकारी शिमला शहरी ओशिन शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

शिक्षा मंत्री ने चौपाल विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास

शिक्षा मंत्री ने चौपाल विस क्षेत्र में किए 1 करोड़ के लोकार्पण एवं शिलान्यास

एचपीटीडीसी ने पहली बार रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हासिल कियाः मुख्यमंत्री

एचपीटीडीसी ने पहली बार रिकॉर्ड 100 करोड़ रुपये से अधिक का टर्नओवर हासिल कियाः मुख्यमंत्री

शिक्षक महासंघ ने की मुख्यमंत्री से भेंट

शिक्षक महासंघ ने की मुख्यमंत्री से भेंट

कांग्रेस की सरकारों ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया : बिंदल

कांग्रेस की सरकारों ने आज तक जाति जनगणना का विरोध किया : बिंदल

सूचना अधिकारी संजीव कुमार जसवाल के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

सूचना अधिकारी संजीव कुमार जसवाल के सम्मान में सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित

कृषि को सशक्त बनाने के लिए कार्य योजना पेश

कृषि को सशक्त बनाने के लिए कार्य योजना पेश

मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की गारंटी पर देश करे भरोसा : जयराम ठाकुर

मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की गारंटी पर देश करे भरोसा : जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री को अपने मंत्री की भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए

मुख्यमंत्री को अपने मंत्री की भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए

एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस कांगड़ा होगा स्थानांतरित - आर. एस. बाली

एचपीटीडीसी का हेड ऑफिस कांगड़ा होगा स्थानांतरित - आर. एस. बाली

ब्यास नदी के समीप न जाएं, छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी

ब्यास नदी के समीप न जाएं, छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी