मोदी है तो मुमकिन है, मोदी की गारंटी पर देश करे भरोसा : जयराम ठाकुर
जाति जनगणना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद
शिमला : शिमला से जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्रीय कैबिनेट द्वारा जनगणना के साथ जातिगत जनगणना करवाने का फैसला करने के लिए प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस साथ साल से ज़्यादा समय तक सत्ता में रही लेकिन कभी भी जातिगत जनगणना नहीं करवा पाई। पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय लगभग 5 हज़ार करोड़ खर्च करके सर्वे हुआ लेकिन स्व मनमोहन सिंह की सरकार उसके आंकड़े सार्वजनिक नहीं कर पाई। लेकिन मोदी है तो मुमकिन है। आज कैबिनेट में यह फ़ैसला हो गया है कि जनगणना के साथ ही जातिगत जनगणना होगी। देश की राजनीति में सिर्फ़ गारंटी चल रही है और वह है में मोदी की गारंटी। शीर्ष नेतृत्व को इस फ़ैसले लिए धन्यवाद।