ब्यास नदी के समीप न जाएं, छोड़ा जा सकता है पंडोह डैम से पानी
मंडी, 30 अप्रैल। बीबीएमवी पंडोह के अतिरिक्त अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि पंडोह डैम के जलग्रहण क्षेत्र में बर्फ पिघलने के कारण डैम में पानी का प्रवाह बढ़ रहा है। ऐसे में पंडोह बांध के स्पिलवे गेटों को अतिरिक्त प्रवाह को नीचे की ओर छोड़ने के लिए किसी भी समय संचालित किया जा सकता है। इस कारण ब्यास नदी में पानी का बहाव और बढ़ सकता है। पानी का बहाव बढ़ने के कारण किसी भी प्रकार की अनहोनी न हो,इसके लिए उन्होंने नदी किनारे रहने वाले सभी लोगों से आग्रह किया है कि वे सर्तकता बरतें तथा नदी के समीप न जाएं।