Friday, April 26, 2024

National

मण्डी में 28,197 करोड़ रुपये की 287 निवेश परियोजनाओं की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित

December 27, 2021 09:32 PM
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मण्डी में हिमाचल प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्ज़ मीट की दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी की भी अध्यक्षता की। इस आयोजन में 28,197 करोड़ रुपये लागत की 287 निवेश योग्य परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में आर्थिक विकास को गति प्रदान करने के साथ-साथ लगभग एक लाख रोजगार के अवसर सृजित होने की सम्भावना है।
 
मेगा परियोजनाओं में एसजेवीएनएल द्वारा 7000 करोड़ रुपये की लागत की रेणुकाजी बांध परियोजना, मैसर्ज़ एसएमपीपी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 2,000 करोड़ रुपये लागत का राज्य का पहला डिफेंस पार्क, मैसजऱ् किनवन प्राइवेट लिमिटिड द्वारा 850 करोड़ रुपये लागत की एपीआई इकाई, मैसजऱ् इंडो फार्म इक्विपमेंट लिमिटेड द्वारा 510 करोड़ रुपये लागत से राज्य का पहला डिफेंस पार्क शामिल हैं। इसके अलावा, उद्योग और ऊर्जा के साथ-साथ पर्यटन, स्वास्थ्य, आयुर्वेद आदि क्षेत्रों से सम्बन्धित परियोजनाएं भी धरातल पर उतारी गईं।
 
उन्होंने इस अवसर पर राज्य की स्वर्ण जयंती ऊर्जा नीति का अनावरण भी किया।
 
प्रधानमंत्री ने वर्तमान राज्य सरकार की चार वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित ‘सेवा और सिद्धि के, 4 साल समृद्धि के’ काॅफी टेबल बुक का विमोचन भी किया। यह काॅफी टेबल बुक सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा तैयार की गई है। इस अवसर पर वर्तमान राज्य सरकार की विभिन्न उपलब्धियों पर आधारित विभाग द्वारा निर्मित वृत्तचित्र भी प्रदर्शित किया गया।
 
मुख्यमंत्री ने शाॅल, हिमाचली टोपी और त्रिशूल भेंट कर प्रधानमंत्री का स्वागत किया।
 
इससे पूर्व, मण्डी के कंगनीधार हैलीपैड पर प्रधानमंत्री के आगमन पर राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर और प्रदेश मंत्रिमण्डल के सदस्यांे ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
 
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने छोटी काशी मण्डी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा कि प्रदेश का सौभाग्य है कि हमें प्रधानमंत्री का विशेष स्नेह प्राप्त है और वह राज्य की विकासात्मक मांगों के प्रति सदैव संवेदनशील रहते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का भी प्रधानमंत्री के साथ विशेष नाता है और यह राज्य के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस छोटी काशी को धार्मिक पर्यटन के लिए पसंदीदा गंतव्य बनाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि मंडी के कंगनीधार में 183 करोड़ रुपये की लागत से शिवधाम का निर्माण किया जा रहा है।
 
जय राम ठाकुर ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के इतिहास में एक रिकार्ड है कि प्रधानमंत्री ने एक दिन में ही 11,581 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास किए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय परियोजना रेणुका जी जिसकी आधारशिला आज प्रधानमंत्री ने रखी है में 40 मेगावाट विद्युत क्षमता वाले सतही विद्युत घर में न केवल 200 मिलियन यूनिट ऊर्जा का उत्पादन होगा, बल्कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली को प्रति सेकंड 23 क्यूबिक मीटर पानी की आपूर्ति से दिल्ली की 40 प्रतिशत पेयजल की आवश्यकता पूरी होगी।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना के तहत राज्य के  4.25 लाख से अधिक परिवारों को कवर किया गया है और 1.16 लाख लाभार्थियों के निःशुल्क ईलाज के लिए 139.13 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। इसी तरह मुख्यमंत्री स्वास्थ्य देखभाल योजना-हिमकेयर के तहत 5.13 लाख परिवारों को पंजीकृत किया गया है और इस योजना के तहत 2.17 लाख लोगों के निःशुल्क उपचार के लिए लगभग 200 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहारा योजना के तहत गंभीर बीमारी से ग्रसित रोगियों के परिवारों को 3000 रुपये प्रतिमाह की सहायता दी जा रही है। इस योजना के तहत अब तक 16,820 लाभार्थियों को 56.13 करोड़ रुपये प्रदान किए जा चुके हैं।
 
जय राम ठाकुर ने कहा कि राज्य में 6.09 लाख से अधिक लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान की जा रही है और वर्तमान राज्य सरकार के कार्यकाल के दौरान सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लगभग 1.95 लाख नए मामले स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनमंच और मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 जैसी योजनाएं राज्य के लोगों की समस्याओं का उनके घर के समीप और दूरभाष के माध्यम से त्वरित समाधान के लिए वरदान साबित हुई हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अब तक 1.36 लाख परिवार लाभान्वित हुए हैं। इस पर 21.81 करोड़ रुपये व्यय किए गए हैं और मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत 119.90 करोड़ रुपये व्यय कर 3.23 लाख परिवारों को कवर किया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल टनल प्रधानमंत्री द्वारा प्रदेश के लोगों को दिया गया सबसे बड़ा उपहार है। उन्होंने कहा कि यह टनल न केवल दुर्गम जिला लाहौल-स्पीति के लोगों के लिए वरदान साबित हुई है बल्कि एक मुख्य पर्यटन आकर्षण के रूप में भी उभरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा तथा प्रोत्साहन के परिणामस्वरूप हिमाचल प्रदेश न केवल देश में पात्र आयु वर्ग को पहली डोज लगवाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में प्रथम प्रदेश बना है बल्कि प्रदेश की पात्र आबादी को दूसरी डोज लगवाने में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में भी देश का पहला राज्य बना है। उन्होंनेे कोरोना महामारी के दौरान प्रदेश को उदार सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होेंने प्रधानमंत्री को आश्वस्त किया कि प्रदेश उनकी घोषणा के अनुसार 3 जनवरी, 2022 से राज्य में प्रभावी रूप से बूस्टर तथा प्रीकाॅशनरी डोज लगवाएगा।
 
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार कठिन परिश्रम, समर्पण तथा लोगों की सेवा करते हुए राज्य में प्रत्येक पांच वर्ष के बाद सरकार बदलने की प्रथा को तोड़ने के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के परिणामस्वरूप आज राज्य में बिलासपुर में एम्स के अतिरिक्त सरकारी क्षेत्र में छः मेडिकल काॅलेज तथा निजी क्षेत्र में एक मेडिकल काॅलेज, अटल टनल तथा ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट केंद्र विद्यमान है।
 
जय राम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा 6 सितम्बर, 2021 को अपने संबोधन में राज्य के लिए निर्धारित किए गए छः लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए भी प्रदेश प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ड्रोन तकनीक को व्यापक स्तर पर बढ़ावा दिया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों पर विशेष बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि टांडा से धर्मशाला तक ड्रोन तकनीक के माध्यम से दवाइयां पहुचाई गई।
 
प्रधानमंत्री का दूसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्ष 2019 में धर्मशाला में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय इन्वेस्टर्ज़ मीट में प्रधानमंत्री की उपस्थिति से प्रदेश के लोग बेहद प्रसन्न थे। इस इन्वेस्टर्ज़ मीट में 96 हजार करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन हस्ताक्षरित किए गए थे तथा उसी वर्ष 27 दिसम्बर को 13500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई।
 
केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण तथा युवा कार्य एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रदेश तथा प्रदेशवासियों के लिए विशेष स्नेह रखते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में एम्स, ऊना में पीजीआई का सेटेलाइट केंद्र, चार मेडिकल काॅलेज, विभिन्न मेगा परियोजनाएं प्रधानमंत्री के आशीर्वाद के कारण ही सम्भव हो पाई हैं। उन्होेंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा आज कई वर्षो तक लम्बित रेणुका जी परियोजना तथा धौलासिद्ध परियोजना का शिलान्यास किया गया जो केवल प्रधानमंत्री के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को देश में सफल बनाने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल एवं मजबूत नेतृत्व को जाता है।
 
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, सांसद कांगड़ा संसदीय क्षेत्र किशन कपूर, सदस्य राज्यसभा इन्दु गोस्वामी प्रधानमंत्री के साथ मंच पर उपस्थित थे जबकि हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के सदस्य, विधायक, विभिन्न बोर्ड तथा निगमों के अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष भी इस अवसर पर उपस्थित थे। 
 

Have something to say? Post your comment

More National News

Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test

Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test Test

निवारण, उपचार तथा पुनर्वास : ड्रग के विरुद्ध 3-स्तरीय उपागम

निवारण, उपचार तथा पुनर्वास : ड्रग के विरुद्ध 3-स्तरीय उपागम

President of India inaugurates National Convention on ‘women as foundation of value-based society’ and launches an All India Awareness Campaign ‘Empowering the Family’

President of India inaugurates National Convention on ‘women as foundation of value-based society’ and launches an All India Awareness Campaign ‘Empowering the Family’

ईसीएसडब्ल्यूजी का उद्देश्य सामूहिक रूप से विकास के उस नए प्रतिमान को परिभाषित करना है, जो स्थिर व सतत जलवायु, पर्यावरण और जैव विविधता का समर्थन करता है

ईसीएसडब्ल्यूजी का उद्देश्य सामूहिक रूप से विकास के उस नए प्रतिमान को परिभाषित करना है, जो स्थिर व सतत जलवायु, पर्यावरण और जैव विविधता का समर्थन करता है

प्रधानमंत्री ने लोपोली मेलो का लेख ‘संसद और पीएमओ में एक दिन’ साझा किया

प्रधानमंत्री ने लोपोली मेलो का लेख ‘संसद और पीएमओ में एक दिन’ साझा किया

CM lays foundation of 'Himachal Niketan' at Delhi

CM lays foundation of 'Himachal Niketan' at Delhi

World Bank keen for Green Resilient Integrated Development programme of Rs. 2500 crore for the state

World Bank keen for Green Resilient Integrated Development programme of Rs. 2500 crore for the state

भाजपा पूरे प्रदेश भर में सिग्नेचर कैंपेन के माध्यम से कांग्रेस के तुगलकी फरमानो का विरोध करेगी : जयराम

भाजपा पूरे प्रदेश भर में सिग्नेचर कैंपेन के माध्यम से कांग्रेस के तुगलकी फरमानो का विरोध करेगी : जयराम

विशाल हृदय सम्राट, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी : जयराम

विशाल हृदय सम्राट, श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी : जयराम

डिजिटल ने मनुष्य कर्म का कायाकल्प

डिजिटल ने मनुष्य कर्म का कायाकल्प