Saturday, April 20, 2024

Himachal

महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सरवीन चौधरी

August 08, 2022 12:10 AM

महिलाओं के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध: सरवीन चौधरी
   
अप्पर लंज  में महिला मंडलों को वितरित किये चेक

ऊप्पर लंज व खास लंज में पेयजल योजना पर व्यय हो रहे 5 करोड़ 86 लाख
     
लंज में  सम्पर्क सड़क व पुलियों पर  व्यय हो रहे  2.46 लाख
   
धर्मशाला  अगस्त: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री सरवीण चौधरी ने कहा कि महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक उत्थान तथा उन्हें विकास के समान अवसर प्रदान करना सरकार की उच्च प्राथमिकता है। प्रदेश के विकास में महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित बनाने के लिए महिला कल्याण व उत्थान योजनाओं को सुदृुढ़ करने के साथ-साथ अनेक नई योजनाएं चलाई गई हैं।
     सरवीण चौधरी आज शनिवार को  शाहपुर  विधानसभा के अंतर्गत ग्राम पंचायत   ऊप्पर लंज   में अपनी ऐच्छिक निधि से महिला मन्डलों को 10- 10 हजार के  चेक वितरण   के उपरांत बोल रहीं थीं।
     सरवीण ने कहा कि उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने पहली जुलाई से सरकारी बसों में महिलाओं का आधा किराया किया गया है। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद, असहाय और निर्धन लोगों की सहायता के लिये वे और उनकी सरकार हमेशा तत्परता   से कार्यशील है और भविष्य में भी ऐसे पुनीत कार्य के लिये आगे आते रहेंगे। उन्होंने महिला मण्डलों से सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध और समाजसेवा तथा  जरूरतमंद लोगों के कार्यों के लिये हमेशा आगे आने का आहवान किया।
       उन्होंने बताया कि प्रथम जुलाई से सभी विद्युत उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक जीरो बिल की सुविधा प्रदान करने व उनसे कोई विद्युत बिल नही लिया जायेगा । उन्होंने कहा कि इस निर्णय से प्रदेश के 11.5 लाख विद्युत उपभोक्ताओं को 250 करोड़ रुपये के लाभ प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे सभी परिवारों से पानी का कोई बिल न लेने की भी घोषणा की, जिससे प्रदेश के ग्रामीण परिवारों को 30 करोड़ रुपये के वित्तीय लाभ प्रदान होंगे।
  सरवीण  चौधरी ने बताया कि नाबार्ड के अंतर्गत उठाऊ पेयजल योजना गांव कोरिया, सन्ध, हार और  डड़ोली की हरिजन बस्ती के नई योजना के निर्माण के  लिये 142.76  लाख रुपये व्यय होंगे ।  इस योजना के अंतर्गत 5 गांव लाभन्वित होंगे । उठाऊ सिंचाई योजना लंज  के सुधारीकरण में 295.91 लाख रुपये  व्यय होंगे ।     नाबार्ड के अंतर्गत  बहाव सिंचाई योजना कोहला कुहल गाँव फेरा  के निर्माण कार्य में 39.82 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं । जल जीवन के मिशन के अंतर्गत शाहपुर के तहत विभिन्न पेयजल योजनाओं के सुधार पर 109.10 लाख  रुपये खर्च  होंगे ।इस योजना के अंतर्गत 9 पंचायत  गांव मनई, भरूपलाहड़, लपियाना,  हरचकिया, थेहड़, अप्पर लंज, डडोली  व लंज खास  लाभांवित होंगे। ऊप्पर लंज में 20  हैंडपम्प लगाये गए हैं।
    सरवीण ने बताया कि 385 लाख रूपये की लागत से 33 केवीए की नई ट्रांसमिशन  लाइन शाहपुर से लंज तक बनाई जा रही है। जिसकी लम्बाई 16 किलोमीटर है।  उठाऊ सिंचाई योजना के तहत 100 केवीए का नया ट्रांसफार्मर  लगाया जायेगा जिसमे 9 लाख  रुपये व्यय होंगे । उठाऊ सिंचाई  योजना  लंज के  तहत  तहत 630 केवीए का नया ट्रांसफार्मर  लगाया जाएगा जिसमें 22 लाख  रुपये  व्यय होंगे । उपमंडल लपियाना 3667 उपभोक्ताओं को जीरो बिल  आया ।
   
     सरवीण ने बताया  कि राजकीय उच्च विद्यालय स्कूल लंज की स्टेज के लिए 4 लाख रुपये  व्यय किये  गए । नाबार्ड के अंतर्गत फेर, ठंगड़ी, कहलिआं  व मलरू सड़क  निर्माण पर 2.19 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं जिसका 60 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है । ग्राम पंचायत डड़ोली  में एससीएसपी के तहत विद्या सागर के  घर  से हरिजन बस्ती हार घाड़ के सम्पर्क  सड़क  के निर्माण  पर 10 लाख रुपये व्यय किये गए। एससीएसपी के तहत ग्राम पंचायत अप्पर लंज में रमेश के घर तक रास्ते के निर्माण पर 10 लाख की लागत से कार्य पूर्ण हो चुका है।  एससीएसपी के अंर्तगत कपियाल  कौड़ियां सड़क पर पुलिया के निर्माण पर 8 लाख रुपये खर्च किये जा रहे हैं जिसका 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है ।  एससीएसपी के तहत 6 लाख की लागत से गुजरां सड़क पर पुलिया के निर्माण पूरा हो चुका  हैं ।
   सरवीण चौधरी ने लंज खास में कहलिआं से मलाड़ू तक एम्बुलेंस रास्ता बनाने के लिए 3 लाख देने की घोषणा की
   इसके उपरांत सामाजिक न्याय मंत्री ने फेरा व खास लंज में लोगों की समस्याओं को सुना और अधिकांश का मौके पर  ही निपटारा कर दिया व शेष समस्याओं के समाधान के लिए सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये।

       इस अवसर पर बीडीओ कांगडा  के एस राणा, एक्सईएन जल शक्ति सुमित कटोच,  एसडीओ जल शक्ति अजय कुमार, एसडीओ  लोक निर्माण विभाग अनुराग, एसडीओ विद्युत कुंदन सिंह, प्रधान फेरा रेखा देवी, उप प्रधान सतिन्दर सिंह, बीडीसी सदस्य प्रीतम सिंह, प्रधान लंज खास आशा देवी,  पूर्व प्रधान लंज रमेश,  जोगिंदर सिंह,  महिला मंडल सदस्यों सहित भारी संख्या में लोग  उपस्थित रहे ।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन

लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का किया आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का किया आयोजन

रामपुर एचपीएस, बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

रामपुर एचपीएस, बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

साहित्य और कला के विभिन्न रंगों का साक्षी बना धर्मशाला

साहित्य और कला के विभिन्न रंगों का साक्षी बना धर्मशाला

मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की आर्थिकी

मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की आर्थिकी

Accelerating Growth through Investment

Accelerating Growth through Investment

केंद्रीय आलाकमान व पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे

केंद्रीय आलाकमान व पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे

भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन