Friday, March 29, 2024

Himachal

असंगठित क्षेत्र के कामगारों का होगा डेटाबेस तैयार: एडीएम

October 14, 2021 11:47 AM

अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी रोहित राठौर ने कहा केन्द्र सरकार का श्रम और रोजगार मंत्रालय असंगठित कामगारों का राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार कर रहा है जो प्रत्येक असंगठित कामगार को पहचान पत्र जारी करेगा जिसमें एक विशिष्ट पहचान संख्या होगी।
  एडीएम रोहित राठौर आज उपायुक्त कार्यालय के सभागार में असंगठित कामगारों के ई-श्रम पोर्टल पर पंजीकरण को लेकर जिला स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने सम्बन्धित सभी विभागों को इस डेटाबेस को तैयार करने के निर्देश दिए
  एडीएम ने बताया कि यह कार्ड 16 से 59 वर्ष आयुवर्ग के लाभार्थियों के बनाए जाएंगे। इस कार्ड के बनने से असंगठित श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा और कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलेगा तथा श्रमिकों को रोजगार के अधिक अवसर भी प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगा।
  रोहित राठौर ने कहा कि लोकमित्र केन्द्रों के माध्यम से ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित कामगारों का पंजीकरण किया जाएगा। जिसके बाद उन्हें कार्ड जारी किये जाएंगे। एडीएम ने कहा कि असंगठित कामगारों की श्रेणी में भवन और निर्माण मजदूरों, प्रवासी मजदूर, बुनकरों, मछुआरों, पशुपालकों, लेबलिंग और पैकिंग, निर्माण मजदूरों, आशावर्कर, आंगनबाड़ी वर्कर, ग्वालों, फेरी वाले, घरेलू कामगार, कृषि कामगार, बढ़ई, रेशम, ईंट भट्टो, स्वयं सहायता समूह, वॉटर केरियर, मिड डे मील, आशा वर्कर, आंगनवाडी वर्कर, नाई, चमड़ा कामगार, सब्जी बेचने वाले, दूध बेचने वाले, ऑटो चालक, छोटे शॉपकिपर, मनरेगा वर्कर और पेट्रोल पंप कामगार व अन्य असंगठित श्रमिकों को रखा गया है।
  उन्होंने बताया कि श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन के बाद, असंगठित कामगारों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत मृत्यु पर 2 लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर तथा अपंगता पर एक लाख रुपये बीमा लाभ निःशुल्क मिलेगा। भविष्य में ऐसे कामगारों के सभी सामाजिक सुरक्षा लाभ इस पोर्टल के माध्यम से प्रदान किए जाएंगे। आपातकालीन और राष्ट्रीय महामारी जैसी स्थितियों में, पात्र असंगठित कामगारों को आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए इस डेटाबेस का उपयोग किया जाएगा।
  जिला श्रम अधिकारी आरके शर्मा ने बैठक का संचालन किया और ई-श्रम पोर्टल बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि असंगठित कामगार ई-श्रम पोर्टल पर जाकर या निकटतम सीएससी पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते है। जिसके लिए आधार कार्ड, बैंक खाता व मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए पात्र लाभार्थी हेल्पलाईन नंबर 14434 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
  इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डीआरडीए सोनू गोयल, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम कटोच, जिला पंचायत अधिकारी अश्वनी शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी रणजीत सिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

Have something to say? Post your comment

More Himachal

ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

ग्राम पंचायत टूटू-मजठाई की आम सभा में दिवंगत प्रधान बलराज सिंह को श्रद्धांजलि के उपरांत महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित*

लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन

लूहरी परियोजना चरण-1 में मिनी-मैराथन दौड़ का आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का किया आयोजन

रामपुर एचपीएस द्वारा मिनी मैराथन का किया आयोजन

रामपुर एचपीएस, बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

रामपुर एचपीएस, बायल में राष्ट्रीय अग्नि सेवा सप्ताह का समापन समारोह आयोजित

भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

भाजपा 12 अप्रैल को नगर निगम शिमला के सभी 34 वार्डों के प्रत्याशियों की घोषणा करेगी : टंडन

साहित्य और कला के विभिन्न रंगों का साक्षी बना धर्मशाला

साहित्य और कला के विभिन्न रंगों का साक्षी बना धर्मशाला

मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की आर्थिकी

मजबूत निवेश से सुदृढ़ होगी प्रदेश की आर्थिकी

Accelerating Growth through Investment

Accelerating Growth through Investment

केंद्रीय आलाकमान व पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे

केंद्रीय आलाकमान व पर्यवेक्षकों व पार्टी के मध्य समन्वयक होंगे

भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन

भाजपा ने एसडीएम शिमला को सौंपा ज्ञापन