Saturday, April 20, 2024

Business

हिमाचल प्रदेश में 60 चैनल पार्टनर्स के साथ अपनी शुरुआत करेगा रियल मी स्मार्टफोन

March 11, 2019 05:42 PM


हिमाचल प्रदेश में 60 चैनल पार्टनर्स के साथ अपनी शुरुआत करेगा रियल मी स्मार्टफोन
शिमला। भारत में स्मार्टफोन के तेजी से विकसित होते नम्बर 1 ब्राण्ड रियलमी ने हाल ही में साल 2019 में अपनी आफ लाईन सेल्स को 150 शहरों में विस्तारित करने का ऐलान किया है। ब्राण्ड ने देश के बड़े शहरों से शुरूआत की और चरणवार तरीके से धीरे धीरे 150 शहरों में विस्तारित हुआ है। इस नए एवं युवा ब्राण्ड ने आफ लाईन रीटेलरों के साथ साझेदारियां की हैं, जिन्हें रियल पार्टनर्स के नाम से जाना जाएगा और जो उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाओं का अनुभव प्रदान करेंगे।
हिमाचल प्रदेश में रियल के 60 पार्टनर्स (मल्टी ब्राण्डरीटेल आउटलेट) के साथ मार्च के अंत तक इसके स्टोर्स की संख्या 75 तक तथा अप्रैल 2019 के अंत तक 100 तक पहुंच जाएगी।रियलमी के डिवाइसेज साल के अंत तक 160 से अधिक रीटेल आउटलेट्स में उपलब्ध होंगे। शुरूआत में ब्राण्ड 11 जिलों के 21 नगरों में अपना संचालन करेगा और मार्च के अंत तक हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों में 23 नगरों में इसके स्टोर कार्यरत होंगे। ब्राण्ड क्षेत्र में बड़ी संख्या में सर्विस सेंटर भी स्थापित करेगा।
रियलमी ने जनवरी 2019 में 10 शहरों से अपनी शहरों से अपनी शुरूआत की और ब्राण्ड हर तिमाही में 50 शहरों को अपने साथ जोड़ेगा। इस विस्तार के साथ देश भर में स्मार्टफोन ब्राण्ड के 20,000 आउटलेट्स स्थापित हो जाएंगे। इन रीटेल आउटलेट्स में स्मार्टफोन ब्राण्ड द्वारा लान्च किए गए सभी माडल होंगे।वर्तमान में इस ब्राण्ड की 35 शहरों में सशक्त मौजूदगी है, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, लुधियान और चण्डीगढ़ में इसके 3000 से अधिक स्टोर हैं और कंपनी उपभोक्ताओं की बढ़ती मांग के साथ तेजी से अपना विस्तार कर रही है।
दीपेश पुनमिया, ऑफ लाइन सेल्स हेड, रियलमी इण्डिया ने कहा, ''रियलमी एक नया ब्राण्ड है जो उपभोक्ताओं को सर्वश्रेष्ठ सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। हम क्षेत्र में 5 सर्विस सेंटर भी खोलेंगे।Óअपनी प्रतिबद्धता को मजबूत बनाते हुए हम उपभोक्ताओं की जरूरतों के अनुरूप तेजी से अपना विस्तार कर रहे हैं। नए आफलाईन स्टोर के साथ हम अपने सेल्स चैनल को हर क्षेत्र के आफलाईन उपभोक्ताओं तक पहुंचाएंगे। यह हमारी सेल्स रणनीति का विस्तार है और 'हर भारतीय तक रियलमीÓ पहुंचाने के लक्ष्यों के साथ हम यह विस्तार कर रहे हैं।
ब्राण्ड मार्च 2018 से ई-कामर्स प्लेटफार्म पर शानदार परफोर्मेन्स दे रहा है। सीएमआर और काउन्टर पाइन्ट के अनुसार यह देश का नम्बर 1 उभरता ब्राण्ड बन चुका है, दीवाली के दौरान यह कुल मार्केट शेयर की दृष्टि से तीसरे तथा आनलाईन सेल्स की दृष्टि से दूसरे स्थान पर था।
इंटरनेशनल डेटा कोरपोरेशन और काउंटर पाइन्ट के अनुसार 2018 की चौथी तिमाही में यह चौथे स्थान पर है और इसी सीएमआर मोबाइल इंडस्ट्री कन्ज़्यूमर इनसाईट सर्वे द्वारा 'नम्बर 1 क्वालिटी स्मार्टफोन ब्राण्डÓका दर्जा दिया गया है।
मार्च 2019 के पहले सप्ताह में ब्राण्ड ने रियलमी 3 का लान्च किया जो बजट सेगमेन्ट में सबसे पावरफुल फोन है। यह स्टाइलिश डिवाइस एआई मास्टर मीडिया टेक हेलियोपी 70 प्रोसेसर द्वारा पावर्ड है और 4230 रू । बैटरी के साथ लम्बी बैटरी लाईफ देती है।डिवाइस तीन शानदार रंगों-रेडिएन्ट ब्लू, डायनामिक ब्लैक और क्लासिक ब्लैक में आती है।

 

Have something to say? Post your comment

More Business News

इंश्योरेन्स देखो ने सीरीज़ ए फंडिंग में जुटाई 150 मिलियन डॉलर की राशि

इंश्योरेन्स देखो ने सीरीज़ ए फंडिंग में जुटाई 150 मिलियन डॉलर की राशि

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को मिली पहली विद्युत वाहन

क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय को मिली पहली विद्युत वाहन

वी ने टेस्ट्स लगाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता लॉन्च की

वी ने टेस्ट्स लगाओ इनाम पाओ प्रतियोगिता लॉन्च की

मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो ई 13 लॉन्च किया

मोटोरोला ने अपना लेटेस्ट स्मार्टफोन मोटो ई 13 लॉन्च किया

जेके टायर ने एक्स्ट्रा-फ्यूल एफिशिएंट टायर लॉन्च किए्  शिमला,फरवरी,2023,-

जेके टायर ने एक्स्ट्रा-फ्यूल एफिशिएंट टायर लॉन्च किए् शिमला,फरवरी,2023,-

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी संस्करण की कीमतों की घोषणा की

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अर्बन क्रूजर हाइराइडर के सीएनजी संस्करण की कीमतों की घोषणा की

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड लॉन्च किया

प्रथम ग्रीन सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की सुविधा शुरू करेगा लुमिनस

प्रथम ग्रीन सोलर पैनल मैन्युफैक्चरिंग उद्योग की सुविधा शुरू करेगा लुमिनस

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड

आईटीआई म्यूचुअल फंड ने लॉन्च किया आईटीआई फ्लेक्सी कैप फंड

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुरू की बुकिंग न्यू इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने शुरू की बुकिंग न्यू इनोवा क्रिस्टा